रांचीःअगर आप झारखंड विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक सहायक पद के लिए जरूरी अहर्ता रखते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अलग-अलग श्रेणी में 60 पदों के लिए विज्ञापन निकाला है. हालाकि पहले भी इस बाबत विज्ञापन निकाला गया था. लेकिन नियमावली में पेंच की वजह से विज्ञापन रद्द कर दिया गया था. अब नये सिरे से विज्ञापन निकाला गया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में कई प्रतियोगी परीक्षाएं होगी ऑनलाइन, तैयारी में जुटा JSSC
अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क 1000 रुपया और एसटी और एससी के अभ्यर्थियों को महज 250 रुपया देने होंगे. हालांकि, यह रियायत राज्य के बाहर के एसटी-एससी अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी. लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर से 17 जनवरी 2022 की मध्यरात्रि तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. वहीं परीक्षा फीस 18 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे. 19 जनवरी को भरे हुए आवेदन का प्रिंट लिया जा सकेगा. अगर आवेदन में किसी तरह की गलती रहती है तो उसे 20 जनवरी तक सुधार किया जा सकता है.