झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नियोजन नीति के विरोध के बीच जेएसएससी ने शुरू की भर्ती प्रक्रिया, निकाला डिप्लोमा स्तरीय 1562 पदों के लिए विज्ञापन - Jharkhand news

एक तरफ छात्र झारखंड सरकार के नियोजन नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है.

JSSC started recruitment process amid
JSSC started recruitment process amid

By

Published : May 17, 2023, 10:17 AM IST

Updated : May 17, 2023, 3:42 PM IST

रांची: नियोजन नीति के विरोध के बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन माध्यम से अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं.आयोग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर लॉग इन करके आवेदन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: झारखंड को 107 नए एपीपी मिले, सीएम हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त एपीपी के बीच किया नियुक्ति पत्र का वितरण

आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार कनीय अभियंता (यांत्रिक) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए 26, कनीय अभियंता (असैनिक) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लिए 223, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के लिए 55, पाइप लाइन इंस्पेक्टर के लिए 16, कनीय अभियंता विद्युत नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 46, कनीय अभियंता असैनिक नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 188, कनीय अभियंता (यांत्रिक) नगर विकास एवं आवास विभाग के लिए 51, कनीय अभियंता (असैनिक) जल संसाधन विभाग के लिए 400, कनीय अभियंता (यांत्रिक) जल संसाधन विभाग के लिए 30, कनीय अभियंता (असैनिक) पथ निर्माण विभाग के लिए 457, मोटरयान निरीक्षक के लिए 44, कनीय अभियंता (कृषि अभियंत्रण) कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के लिए 11, कनीय अभियंता (विद्युत) ऊर्जा विभाग के लिए 04 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन 25 मई से 24 जून तक लिए जाएंगे.

जानिए कैसे करें आवेदन:26 जून की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो के साथ हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 28 जून की मध्य रात्रि तक आयोग के द्वारा लिंक उपलब्ध रहेगा. 29 जून से 1 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल संख्या को छोड़कर किसी भी अशुद्धि को संशोधित करने के लिए लिंक आयोग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आयोग के द्वारा नियमित 1551 और बैकलॉग 11 रिक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इन पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 1 अगस्त 2023 को न्यूनतम उम्र सीमा और अधिकतम उम्र सीमा की गणना 1-8-2019 को निर्धारित किया है. न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष निर्धारित की गई है. विभिन्न वर्गों को उम्र सीमा में आरक्षण के तहत मिलनेवाली छूट इस परीक्षा में भी मान्य होगा.

Last Updated : May 17, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details