झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSSC Recruitment 2022: जेएसएसी में नियुक्ति के लिए भारी वैकेंसी, 594 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी - Jharkhand Job News

जेएसएससी (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) ने 594 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. झारखंड टेक्निकल योग्यता धारी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. योग्य उम्मीदवार 15 जून से 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

JSSC Recruitment 2022
JSSC Recruitment 2022

By

Published : May 28, 2022, 2:03 PM IST

रांची: झारखंड में सरकारी नौकरी (Government Job in Jharkhand) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को अच्छा अवसर मिला है. दरअसल, जेएसएससी यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) की ओर से झारखंड टेक्निकल योग्यता धारी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का नोटिफकेशन जारी कर दिया गया है. योग्य उम्मीदवार 15 जून से 13 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:Government Jobs in Jharkhand: इंटर स्तरीय 991 पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जेएसएससी ने मांगे ऑनलाइन आवेदन

कुल 594 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन:जारी नोटिफिकेशन के अनुसार झारखंड टेक्निकल योग्यता धारी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के जरिए जेएसएससी में 594 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके जरिए रेगुलर, बैकलॉग पदों में नियुक्ति होगी. हालांकि बैकलॉग के लिए महज 2 पद रिक्त हैं, जबकि रेगुलर नियुक्ति के लिए 592 वैकेंसी है. इच्छुक योग्यता धारी उम्मीदवार जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विज्ञापन संबंधित तमाम जानकारी उम्मीदवारों को इसी वेबसाइट से मिल जाएगी.

आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित: गौरतलब है कि झारखंड में 305 प्रखंड कृषि पदाधिकारी समेत 594 अधिकारियों की नियुक्ति होगी और इन दोनों नियुक्तियों को लेकर यह विज्ञापन जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो जाएगी, जो 13 जुलाई तक चलेगी. आवेदन के दौरान किसी भी तरह की गलती होने पर 20 से 22 जुलाई तक उसमें सुधार होगा. सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है.

पदों के नामरेगुलर पदों के लिए वैकेंसी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समकक्ष 305
पौधा संरक्षण निरीक्षक और समकक्ष 26
सांख्यिकी सहायक और समकक्ष 26
सहायक अमुसंधान पदाधिकारी और समकक्ष 08
मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक 59
भूतात्विक विश्लेषक 30
वरीय अंकेक्षक 138

बैकलॉग के तहत 2 पदों पर नियुक्ति:रेगुलर में 592 पदों पर नियुक्ति के अलावा बैकलॉग के तहत दो पद भरे जाएंगे. बैकलॉग में वरीय अंकेक्षक पद पर नियुक्ति की जाएगी. दो पदों में अनुसूचित जनजाति के लिए एक और पिछड़ा वर्ग (2) के लिए एक पद निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details