रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित पीजीटी परीक्षा 2023 के रिजल्ट को लेकर प्रतीक्षा कर रहे परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही 3120 प्लस टू शिक्षकों के लिए इस साल 18 अगस्त से 10 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए गए परीक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह में किसी दिन सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी. सफल परीक्षार्थियों की सूची जारी करने से पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को प्राप्त अंक जानने के लिए लिंक जारी किया है जो 10 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ओपन रहेगा. आयोग द्वारा जारी इस रिस्पांस सीट के माध्यम से परीक्षार्थी यह जान सकते हैं कि उनके द्वारा हल किए गए कितने सवाल सही हैं.
नॉर्मलाइजेशन पद्धति के आधार पर जारी होगा रिजल्ट:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई इस परीक्षा का परिणाम नॉर्मलाइजेशन पद्धति के जरिए निकाला जाएगा, जिसमें सर्वाधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस नियुक्ति परीक्षा में विभिन्न विषयों के 3120 पद हैं, इसे ध्यान में रखते हुए आयोग सूची जारी करने की तैयारी में है.
सूची में निर्धारित सीटों से अधिक संख्या भी हो सकती है. सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के बाद आयोग के द्वारा अंतिम रिजल्ट जारी कर कट ऑफ भी घोषित करने की तैयारी की गई है. आयोग विषयवार कट ऑफ जारी करेगा जिससे यह जाना जा सकेगा कि किस विषय में कितना कट ऑफ गया है. गौरतलब है कि निर्धारित 3120 पदों में 2137 रेगुलर रिक्ति है वहीं 718 सीमित और शेष 265 बैकलॉग रिक्ति है.