JSSC पीजीटी परीक्षा 2023: 3141 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द, नहीं दे सकेंगे परीक्षा - पीजीटी परीक्षा 2023
जेएसएससी ने JSSC पीजीटी परीक्षा 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले 3141अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया है. आवेदन रद्द होने की वजह से अगले महीने होने वाली झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा से ये विद्यार्थी वंचित हो जाएंगे.
JSSC PGT Exam 2023
By
Published : Jun 8, 2023, 1:54 PM IST
रांची: यदि आप झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाले पीजीटी परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने वाले 3141 अभ्यर्थियों के आवेदन को रद्द कर दिया है. आयोग ने आवेदन रद्द करने के पीछे अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद प्रक्रिया को पूरी नहीं करने को मूल वजह बताय़ा है. इसके अलावे जांच के क्रम में कई अभ्यर्थियों का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं होना है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी परीक्षा 2023 के लिए 5 अप्रैल 2023 से 4 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तारीख सुनिश्चित की थी. इसके अलावा शुल्क भुगतान के लिए 6 मई 2023 और फोटो हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए 8 मई 2023 आयोग के द्वारा निर्धारित किया गया था. 10 मई से 12 मई तक आयोग ने आवेदन में सुधार के लिए लिंक ओपन किया था जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी.
जुलाई के दूसरे सप्ताह में होनी है परीक्षा: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पीजीटी परीक्षा 2023 जुलाई के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. आयोग के द्वारा इस संबंध में संभावित तिथि की घोषणा पहले से ही की जा चूकी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पीजीटी के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए 3120 पदों पर नियुक्ति होनी है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पीजीटी के 2137 रेगुलर वैकेंसी, 718 सीमित और शेष 265 बैकलौग रिक्तियां हैं. आयोग ने इन सभी कोटि की रिक्तियों के लिए आवेदन एक साथ मांगा था और परीक्षा भी एक साथ आयोजित करने की घोषणा की है. यह परीक्षा 2022 में ही आयोजित होनी थी मगर नियोजन नीति हाईकोर्ट से निरस्त होने की वजह से विज्ञापन को रद्द कर दिया गया था. आयोग ने वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 2022 के प्रकाशित विज्ञापन के तहत आवेदन दिया था उन्हें परीक्षा शुल्क से छूट देते हुए फिर से ऑनलाइन आवेदन भरने का निर्देश दिया था. इसके लिए आवेदन में रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना आवश्यक था.