JSSC CGL EXAM 2021: 956 पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी, 18 फरवरी तक लिंक उपलब्ध
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, जेएसएससी (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) की ओर से 956 पदों पर बहाली की जा रही है. इन रिक्त पदों को JSSC CGL Exam-2021 के तहत भरा जाएगा. इसके लिए 14 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट लेने के लिए 18 फरवरी तक लिंक उपलब्ध रहेगा.
JSSC CGL EXAM 2021
By
Published : Feb 11, 2022, 1:52 PM IST
रांची:झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, जेएसएससी (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) की ओर से 956 पदों पर बहाली की जा रही है. इन रिक्त पदों को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 (JSSC CGL Exam-2021) के तहत भरा जाएगा. स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली के लिए 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा रहा है, 14 फरवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे, जबकि 16 फरवरी तक परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट लेने के लिए 18 फरवरी तक लिंक उपलब्ध रहेगा. अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से साल 2016 और 2019 में भी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था.
2019 में आवेदन करनेवालों को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क:झारखंड सामान्य स्नातक और योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019 (JSSC CGL Exam-2019) के लिए आवेदन दे चुके अभ्यर्थियों को दोबारा ऑनलाइन आवेदन देना होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना पड़ेगा. उन्हें नए आवेदन पत्र में पहले भरे गए आवेदन पत्र की निबंधन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क में छूट नहीं मिलेगी.
एक चरण में परीक्षा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा:आयोग के अनुसार, परीक्षा एक चरण में ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाएंगे. परीक्षा भले ही एक चरण में होंगे लेकिन इसमें कुल तीन पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र जनजातीय क्षेत्रीय भाषा और तीसरा पत्र सामान्य ज्ञान पर आधारित रहेगा.
इन पदों पर होगी बहाली
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)
384
जूनियर सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant)
322
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (Block Supply Officer)
245
योजना सहायक (Planning Assistant)
05
कुल रिक्तियां (TotalVacancies)
956
किस पद के लिए कितना वेतन
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer)
44,900 से 1,42,400/-
जूनियर सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant)