झारखंड

jharkhand

By

Published : Feb 1, 2023, 7:20 PM IST

ETV Bharat / state

Shock For Jharkhand Students: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को झटका, जेएसएससी ने रद्द किए 12 विज्ञापन

झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सरकार की नियोजन नीति 2021 को असंवैधानिक माना था. इस कारण नियोजन नीति 2021 के तहत निकाले गए तमाम विज्ञापनों और परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला जेएसएससी ने लिया है. यह फैसला लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. कौन-कौन सी परीक्षा रद्द हुई जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

JSSC Canceled 12 Advertisements Of Exams
जेएसएससी ऑफिस

रांची:एक बार फिर झारखंड के लाखों विद्यार्थियों को बड़ा झटका लगा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नियोजन नीति 2021 के आधार पर निकाले गए तमाम विज्ञापनों को रद्द करने का फैसला लिया है. झारखंड हाईकोर्ट के 16 दिसंबर 2022 को जारी आदेश के बाद कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के पत्रांक 604 दिनांक 30-01-23 का हवाला देते हुए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक साथ कुल 12 प्रकाशित विज्ञापनों को रद्द करने का फैसला लिया है. आयोग के द्वारा जारी सूचना के बाद एक बार फिर इन प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे झारखंड के छात्र-छात्राओं को बड़ा झटका लगा है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जिन विज्ञापनों को रद्द किया है उसमें कुछ ऐसी भी प्रतियोगिता परीक्षाएं हैं जो आयोजित हो चुकी थीं, वहीं कुछ परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में थी.

ये भी पढे़ं-जेएसएससी से नाराज हैं झारखंड के छात्र, सरकार के नियमावली को ना मानने का लगाया आरोप

ये परीक्षाएं और विज्ञापन रद्दः झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021, झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड सचिवालय आशुलिपि प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021, झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड तकनीकी-विशिष्ठ योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022.

छात्रों में निराशा, आखिर परीक्षा शुल्क का क्या होगा: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एक साथ 12 विज्ञापनों को रद्द किए जाने के बाद छात्रों में घोर निराशा है. इस संबंध में छात्र नेता मनोज यादव का मानना है कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन देनेवाले अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपए बतौर शुल्क आयोग को मिला है. ऐसे में इन छात्रों के पैसे कैसे वापस होंगे या उन्हें आगे परीक्षा में मौका दिया जाएगा इसपर जेएसएससी कोई सूचना जारी नहीं की गई है. एक तरफ छात्रों की उम्र परीक्षा में शामिल होने के लिए समाप्त हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार जब भी विज्ञापन निकालती है उसमें कोई छूट नहीं देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details