रांचीःझारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने सरकारी चीनी और नमक वितरण में गड़बड़ी मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. JSFC अध्यक्ष ने इस मामले में गोड्डा डीसी से स्पष्टीकरण मांगा है.
सरकारी चीनी और नमक वितरण में गड़बड़ी पर JSFC गंभीर, गोड्डा डीसी से मांगा स्पष्टीकरण - झारखंड में सरकारी चीनी और नमक वितरण में गड़बड़ी
बीते दिनों JSFC अध्यक्ष ने गोड्डा का दौरा किया था. इस दौरान सुंदर पहाड़ी ब्लॉक में चीनी और नमक वितरण में गड़बड़ी पकड़ी थी. इस पर झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी गंभीर हो गए हैं. इस पर चौधरी ने गोड्डा डीसी से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही दूसरे जिलों के डीसी से भी रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें-बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा पोषक आहार, राज्य खाद्य आयोग ने मांगा साक्ष्य
दरअसल, झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने पिछले दिनों गोड्डा जिले का दौरा किया था. यहां भ्रमण के दौरान झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने सुंदर पहाड़ी प्रखंड के जेएसएफसी गोदाम में नमक और चीनी के संधारण में अनियमितता पाई थी. इस कमी को लेकर राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने गोड्डा के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के SFC गोदाम में चीनी और नमक के संधारण ( रख-रखाव) में गड़बड़ी और जनवितरण के लिए रखे गए चीनी और नमक के भंडारण, वितरण में गड़बड़ी को लेकर उपायुक्त गोड्डा से कई बिंदुओं में जवाब मांगा है.
झारखंड राज्य खाद्य आयोग ने उपायुक्त गोड्डा से यह जानकारी मांगी
- 2017 का नमक जिस के इस्तेमाल की अवधि 2 वर्ष थी, उसका अब तक वितरण क्यों नहीं हुआ.
- 2020 के नमक का वितरण अब तक क्यों नहीं किया गया है ?
- इस्तेमाल की अवधि समाप्त होने के बाद उसे हटाया क्यों नहीं गया.
- अलग अलग वर्षों के नमक एक साथ रखे गए हैं, वितरण योग्य नमक एवं इस्तेमाल की अवधि समाप्त होने वाले नमक को एक साथ क्यों रखे गए हैं ?
- आपके द्वारा इस विषय पर कब समीक्षा की गई और आपने इस संदर्भ में अब तक क्या कार्रवाई की है.
- गोदाम में संधारित चीनी में से कुछ खराब हो चुका है, उपस्थित एजीएम और एमओ द्वारा बताया गया था कि इसी चीनी को वितरण के लिए PDS केंद्रों पर भेजा जाता है.
स्पष्ट किया जाए कि चीनी खराब हो चुका है तो उसे PDS केंद्रों में क्यों भेजा जाता है ?
- अंत्योदय परिवारों को समय पर अनुदानित दर पर चीनी नहीं मिल पा रही है, इसका दोषी कौन है ? आपके द्वारा इसके लिए दोषियों पर क्या कार्रवाई की गई है.
- SIO समय पर निर्गत हो इसके लिए आपके द्वारा क्या कार्रवाई की गई.
- जिन डीलर द्वारा समय पर चीनी का मूल्य जमा नहीं किया जाता है उनके विरुद्ध क्या कार्रवाई की गई ?
गोड्डा के साथ इन जिलों के डीसी को भी निर्देश
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने पत्र में इन अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों-कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने एवं जिले के सभी एसएफएससी गोदामों का निरीक्षण कराकर, नमक एवं चीनी का प्रतिवेदन मांगा है. गोड्डा के साथ अन्य जिलों के उपायुक्त को भी अपने-अपने जिलों के नमक और चीनी के भंडारण पर विशेष ध्यान देते के लिए खाने योग्य अवितरित चीनी, नमक का वितरण यथाशीघ्र कराने और समय पर इसका वितरण नहीं करने वाले जिम्मेदार कर्मियों की पहचान कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.