रांचीः कोरोना वायरस से निपटने को लेकर एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. कई लोग और संगठन सामने आ रहे हैं. इस विपदा की घड़ी में सब एकजुट भी दिख रहे हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए मुख्यमंत्री राहत कोष में भी लोग सहयोग राशि दे रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इसके लिए 51 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
JSCA ने दिये सीएम रिलीफ फंड में 51 लाख रुपए, हेमंत सोरेन को सौंपा चेक - हेमंत सोरेन को सौंपा चेक
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कोरोना से निपटने के लिए 51 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
और पढ़ें- कोरोना वायरस: आरबीआई ने ब्याज दरों में भारी कटौती की, ईएमआई भुगतान पर राहत
सीएम से मुलाकात के दौरान बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी, जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव सहित एसोसिएशन के कई लोग मौजूद थे. मौके पर अमिताभ चौधरी ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी को सामने आना चाहिए और खुलकर वित्तीय व्यवस्था से सरकार को मजबूत करें. इस महामारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर भारत भी अछूता नहीं है. झारखंड सरकार भी एहतियातन कदम उठा रहे हैं और सरकार का सहयोग आमजनों के साथ-साथ कई संगठन भी आगे बढ़कर कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने 51 लाख रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है. इसी तरीके से बूंद बूंद से घड़ा भरेगा और इस विपदा से हम समाज के लोग उभर कर एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.