रांची: इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. एक तरफ जहां नफीस अख्तर गुट है, तो दूसरी ओर अजय मारू गुट भी इस चुनाव में जीत को लेकर दावेदारी पेश कर रहा है. कैंपेन के दौरान तमाम प्रत्याशियों ने काफी पसीना बहाया है. शाम तक स्पष्ट हो जाएगा की जेएससीए में किसकी सत्ता होगी. चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. दोपहर बाद मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि 14 पदों के लिए 25 प्रत्याशी इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावी मैदान में हैं. एक तरफ जहां सत्ताधारी नफीस अख्तर गुट है, तो उनके खिलाफ अजय मारू गुट भी इस चुनाव को प्रभावित करने और अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में सक्षम दिख रहे हैं.