रांची:झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव रंजन का तबादला हो गया है. उन्हें हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव योजना सह वित्त विभाग के योजना प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव रंजन का तबादला, वित्त विभाग में मिली नई जिम्मेदारी - एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव रंजन का तबादला
झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव रंजन का तबादला हो गया है. उन्हें हस्तांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव योजना सह वित्त विभाग के योजना प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक राजीव रंजन का तबादला
यह भी पढ़ें:बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
इससे पहले राजीव रंजन नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक थे. उस वक्त उनके पास जेएसएसीएस का अतिरिक्त प्रभार भी था. बाद में उनकी जगह विजया जाधव को नगरीय प्रशासन निदेशालय में लाया गया था और उन्हें जेएसएसीएस की जिम्मेदारी दी गई थी. अब उन्हें योजना सहित विभाग में भेज दिया गया है. बता दें कि राजीव रंजन पूर्व में साहेबगंज के उपायुक्त भी रह चुके हैं.