झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेपीएससी शीघ्र जारी करेगा पीटी का संशोधित रिजल्ट, तैयारी शुरू - रांची न्यूज

जेपीएससी सातवीं से दसवीं सिविल पीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट शीघ्र जारी करेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर संशोधित रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.

Jpsc
जेपीएससी शीघ्र जारी करेगा पीटी का संशोधित रिजल्ट

By

Published : Feb 14, 2022, 8:36 PM IST

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से दसवीं सिविल परीक्षा की पीटी की संशोधित रिजल्ट शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा. इसको लेकर जेपीएससी की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में जेपीएससी ने पीटी रिजल्ट में सुधार कर दोबारा परिणाम जारी करेगा.

यह भी पढ़ेंःजेपीएससी मुख्य परीक्षा टली, अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट को दिया धन्यवाद

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई सातवीं से दसवीं सिविल परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में हाईकोर्ट ने जेपीएससी को निर्देश दिया कि पीटी परीक्षा का रिजल्ट संशोधित कर जारी करें. हाईकोर्ट का आदेश नहीं आता तो जनवरी माह में मुख्य परीक्षा ली जाती. लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मुख्य परीक्षा स्थगित कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

संशोधित रिजल्ट जारी होने पर आरक्षित कोटा एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थी घट सकते हैं. जबकि बीसी-वन, बीसी-टू और अनारक्षित कोटा के अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकता है. इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों में लगभग 811 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ जाएगी. इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए पीटी उतीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या 4883 होने की संभावना है. पुराने रिजल्ट के आधार पर एससी कैटेगरी के 111 अभ्यर्थी, एसटी कैटेगरी के 145 अभ्यर्थी और ईडब्ल्यूएस के 151 अभ्यर्थी घट सकते हैं. वहीं, बीसी वन के 154 अभ्यर्थी, बीसी टू के 108 अभ्यर्थी और अनारक्षित कैटेगरी के लगभग 782 अभ्यर्थी बढ़ने की संभावना है.


मिली जानकारी के मुताबिक संशोधित रिजल्ट में भी अंतर आएगी. अनारक्षित कट ऑफ मार्क्स 260 के स्थान पर संशोधित रिजल्ट में कट ऑफ मार्क्स 248 हो जाएगा. इसी तरह अन्य वर्गों के लिए भी कट ऑफ मार्क्स में बढ़ोतरी होगी. हालांकि इसे लेकर जेपीएससी की ओर से फिलहाल तैयारी की जा रही है. जल्द ही संशोधित रिजल्ट जारी करने की संभावना है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details