रांची:सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. इस दौरान जेपीएससी परीक्षा फल में गड़बड़ी को लेकर छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, प्रवीण चौधरी, कुणाल प्रताप सिंह ने कहा कि पीटी परीक्षाफल में महाघोटाला हुआ है. सेटिंग गेटिंग से फेल छात्रों को पास करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-JPSC PT RESULT: जेपीएससी कार्यालय के पास असंतुष्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
ऐसा मामला लोहरदगा के क्रमवार उत्तीर्ण होने वाले सेंटर का सामने आया है. वहां कम नंबर लाने वाला छात्र को पास कर दिया गया है. जिसका रोल नंबर 52236888 जो 230 नंबर लाकर अर्थात 115 सवाल बनाकर पास हुआ है. जबकि इससे ज्यादा नंबर लाने वाले फेल हैं. जिसका रोल 52300986 है. जो 272 अंक अर्थात 136 सवाल हल करके फेल है. छात्रों ने कहा कि यह तो एक मात्र उदाहरण है. ऐसे अनेक गड़बड़ी है, दिव्यांगों के लिए आरक्षण, आदिम जनजाति के लिए आरक्षण का पालन नहीं किया गया है. सैनिक कोटा, महिला कोटा का आरक्षण भी नहीं दिया गया है. तीन-तीन सेंटर में क्रमवार छात्र पास हैं. यही सेटिंग गेटिंग के कारण हाई कट ऑफ गया है. आयोग कट ऑफ जारी करेगा तो और गड़बड़ी सामने आयेगा. इसलिए जेपीएससी को रद्द किया जाय.