झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

7th-10th JPSC EXAM: एक बार फिर तारीख में फेरबदल, अब 19 सितंबर को ली जाएगी परीक्षा

जेपीएससी पीटी परीक्षा की तिथि में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. 12 सितंबर को होने वाली परीक्षा की संभावित तारीख को बदल कर 19 सितंबर कर दिया गया है.

Jpsc
Jpsc

By

Published : Aug 25, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 3:25 PM IST

रांची: 12 सितंबर को नेट की परीक्षा देशभर में आयोजित की जा रही है. झारखंड और राजधानी रांची में भी इसे लेकर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. तो दूसरी ओर सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी पीटी एग्जाम की संभावित तिथि भी 12 सितंबर को जारी की गई थी. लेकिन अब इस तिथि को बदला गया है और एक बार फिर 19 सितंबर को संभावित तिथि घोषित की गई है.

ये भी पढ़ें-JPSC ने की 7वीं से लेकर 10वीं की परीक्षा स्थगित, समय अनुसार अगली तिथि होगी निर्धारित

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी पीटी एग्जाम को लेकर एक बार फिर तिथि में बदलाव किया गया है. झारखंड संयुक्त और असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 को लेकर जेपीएससी में एक विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया. इस दौरान जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी समेत जिले के नोडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से कई मामलों को लेकर चर्चा हुई.

252 पदों के लिए 5 लाख अभ्यर्थियों ने दिया है आवेदन

इस एग्जाम में 252 पदों के लिए लगभग 5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है लेकिन स्क्रूटनी के दौरान परीक्षा में लगभग 3.69 लाख अभ्यर्थी ही बैठने योग्य पाए गए थे. कोरोना महामारी से पहले ही मार्च महीने में ही इस परीक्षा के आयोजन को लेकर तिथि तैयार की गई थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इन परीक्षाओं को भी उस दौरान स्थगित कर दिया गया था. पहले 12 सितंबर को संभावित तिथि तय की गई थी.

एक साथ दो परीक्षा आयोजित करना चुनौतीपूर्ण

राष्ट्रीय स्तर की नेट की परीक्षा भी 12 सितंबर को ही देश के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ रांची के कई परीक्षा केंद्रों में भी आयोजित होनी है और दोनों परीक्षाएं एक साथ आयोजित करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है. इसी के मद्देनजर जेपीएससी की ओर से एक विशेष बैठक कर इन दोनों परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है और एक बार फिर जेपीएससी के संभावित 12 सितंबर की तिथि को बदलकर 19 सितंबर की संभावित तिथि घोषित की गई है.


252 सीटों के लिए आवेदन

पद रिक्तियां
कृषि पशुपालन व सहायक निबंधक 6
झारखंड शिक्षा सेवा 41
डीएसपी 40
उपसमाहर्ता 44
जिला समादेष्टा 16
कारा अधीक्षक 2
सहायक नगर आयुक्त 65
अवर निरीक्षक राजस्व 10
सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक 2
प्रोबेशन पदाधिकारी 17
नियोजन पदाधिकारी– 9
Last Updated : Aug 25, 2021, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details