झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC PT EXAM 2021: JPSC दफ्तर जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज में कई घायल, आयोग ने जांच के लिए मांगा चार दिन - JPSC PT RESULT

मंगलवार को जेपीएससी की सातवीं से दसवीं झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में गड़बड़ी (Jharkhand civil service exam) को लेकर छात्रों ने राजधानी रांची में प्रदर्शन किया. जेपीएससी पीटी रिजल्ट (JPSC PT RESULT) में गड़बड़ी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही और विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हुए. पुलिस ने इन पर लाठियां भांजीं.

JPSC PT EXAM 2021 lathi charge on students in ranchi going to JPSC office
JPSC दफ्तर जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज में कई घायल

By

Published : Nov 23, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 4:55 PM IST

रांची: सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा 2021 में गड़बड़ी (JPSC PT EXAM 2021) को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. मोरहाबादी से लेकर JPSC कार्यालय तक काफी देर तक हंगामा होता रहा. अभ्यर्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने मोरहाबादी मैदान के पास छात्रों पर लाठीचार्ज (lathi charge on student in ranchi near morahabadi maidan) भी किया. मगर पुलिस अभ्यर्थियों को जेपीएससी कार्यालय पहुंचने से रोकने में असफल रही.

इधर, जेपीएससी पीटी रिजल्ट (JPSC PT RESULT) में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी JPSC कार्यालय पहुंचे तो अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से जेपीएससी प्रबंधन की वार्ता हुई. जेपीएससी प्रबंधन की ओर से अभ्यर्थियों से मामले की जांच को लेकर 4 दिन का समय मांगा गया है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-JPSC परीक्षा घोटाला: गैरहाजिर अभ्यर्थी भी हो गए JPSC PT पास!, खफा छात्र-छात्रा सड़क पर उतरे


मंगलवार को जेपीएससी की सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा (Civil service exam) में हुई गड़बड़ी को लेकर राजधानी रांची में छात्रों ने प्रदर्शन किया. बाद में विरोध स्वरूप तमाम अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान से जेपीएससी कार्यालय की ओर रूख करने लगे. सिविल सर्विसेज अभ्यर्थियों की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही और विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हो गए. इधर अभ्यर्थियों को मोरहाबादी मैदान के पास रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

विधायक भानु प्रताप पर भी पड़ी लाठियां

इस दौरान विधायक भानु प्रताप शाही पर भी लाठियां पड़ने लगीं. इससे माहौल और बिगड़ गया और उग्र अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय तक पहुंचने में सफल रहे. अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय घेराव किया. बीजेपी विधायकों के नेतृत्व पर जेपीएससी कार्यालय के पास भी हंगामा हुआ. बाद में विधायकों के साथ आंदोलनकारी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को जेपीएससी प्रबंधन से मिलने का मौका दिया गया

जांच का मिला आश्वासन

इस दौरान जेपीएससी चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने जेपीएससी के अभ्यर्थियों से पूरे मामले की जांच कर उनकी मांगों की ओर गौर करने का आश्वासन दिया. जेपीएससी प्रबंधन से मुलाकात करने के बाद भानु प्रताप शाही ने लाठीचार्ज की निंदा की.

ये भी पढ़ें-JPSC PT RESULT: जेपीएससी कार्यालय के पास असंतुष्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

विधायक ने की लाठी चार्ज की निंदा

विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे थे. उसके बावजूद उन पर लाठियां बरसाई गईं हैं. हेमंत सरकार छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है .लेकिन बीजेपी यह हरगिज होने नहीं देगी. सड़क से सदन तक यह लड़ाई लड़ी जा रही है.

...तो आंदोलन करेंगे तेज

छात्र नेता ने देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि JPSC प्रबंधन के साथ बातचीत हुई है .जेपीएससी ने 4 दिनों का समय मांगा है. 4 दिनों के अंदर अगर पिटी परीक्षा रद्द नहीं की गई. मेंस परीक्षा के लिए निकाले गए विज्ञापन और लिए जा रहे आवेदनों को रद्द नहीं किया गया तो यह आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ेगा.


क्या है छात्रों के गुस्से की वजह

बताते चलें कि झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा (Jharkhand civil service PT exam 2021) में तीन जिलों के परीक्षा केंद्रों में सीरियल नंबर से कई अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कई अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा में आरक्षण नियमों का पालन भी नहीं हुआ है और गैरहाजिर अभ्यर्थी भी पास हैं.कट ऑफ मार्क्स भी सही तरीके से नहीं जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-JPSC Scam! सीरियल नंबर से पास मामले में बड़ा खुलासा, एक ही स्कूल के कमरा नंबर 11 से हुआ मिलान

एक दर्जन अभ्यर्थी घायल

पीटी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने पीटी का रिजल्ट निकलने के साथ ही आंदोलन शुरू कर दिया था. अब इसी कड़ी में मंगलवार को अभ्यर्थियों ने यह जोरदार आंदोलन किया है. मंगलवार को जेपीएससी घेराव कार्यक्रम (JPSC Gherav Program) के दौरान मोरहाबादी मैदान में हुई लाठीचार्ज में दर्जनभर अभ्यर्थी घायल भी हुए हैं.

Last Updated : Nov 23, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details