रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 23 नवंबर को होने वाली फर्स्ट डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति परीक्षा को स्थगित कर दी है. बुधवार को जेपीएससी ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इस परीक्षा की अगली तारीख जल्द घोषित करने की बात कही है.
जेपीएससी ने सरकारी कर्मियों और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों को देखते हुए प्रथम उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित कर दी है. कुछ दिन पूर्व से ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित करने की अपील की थी. क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थी चुनाव के लिए ट्रेनिंग में है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को भी परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. हालांकि आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित किए जाने की सूचना जारी की है. यह परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित होने वाली थी. आयोग परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा बाद में करेगा.