झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC ने जारी की अधिसूचना, 23 नवंबर को होने वाली डिप्टी कलेक्टर नियुक्ति परीक्षा स्थगित - झारखंड में प्रथम उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित

JPSC ने सरकारी कर्मियों और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों को देखते हुए प्रथम उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया है और परीक्षा की अगली तिथि जल्द ही घोषित करने की बात कही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 20, 2019, 12:34 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 23 नवंबर को होने वाली फर्स्ट डिप्टी कलेक्टर की नियुक्ति परीक्षा को स्थगित कर दी है. बुधवार को जेपीएससी ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इस परीक्षा की अगली तारीख जल्द घोषित करने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

जेपीएससी ने सरकारी कर्मियों और अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों को देखते हुए प्रथम उपसमाहर्ता सीमित परीक्षा स्थगित कर दी है. कुछ दिन पूर्व से ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित करने की अपील की थी. क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थी चुनाव के लिए ट्रेनिंग में है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को भी परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. हालांकि आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए इसे स्थगित किए जाने की सूचना जारी की है. यह परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित होने वाली थी. आयोग परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा बाद में करेगा.

इसे भी देखें:- कुंदन पाहन और राजा पीटर की अदालत में हुई पेशी, रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के हैं मुख्य आरोपी

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावे जेपीएससी के उप समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने भी जेपीएससी प्रबंधन से 23 तारीख को होने वाली इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी, क्योंकि अधिकतर परीक्षार्थी स्कूलों में शिक्षक है. सभी जिलों में चुनाव को लेकर प्रशिक्षण में व्यस्त हैं, इसमें शिक्षक ही मास्टर ट्रेनर हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जेपीएससी अध्यक्ष ने परीक्षा स्थगित करने की बात को मान ली और अधिसूचना जारी कर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details