झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC ने की 7वीं से लेकर 10वीं की परीक्षा स्थगित, समय अनुसार अगली तिथि होगी निर्धारित

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार के निर्देश पर जेपीएससी ने सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा पीटी को फिलहाल स्थगित कर दिया है. वहीं 252 पदों के लिए इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. लेकिन स्क्रूटनी के बाद डेढ़ लाख फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए.

By

Published : Apr 19, 2021, 12:02 PM IST

jpsc postponed examination from seventh to 10th in ranchi
झारखंड लोक सेवा आयोग

रांचीः झारखंड सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई परीक्षाएं स्थगित कर दी है. वहीं 2 मई 2021 को झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई NDA की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन


5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन
जेपीएससी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 252 पदों के लिए इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. लेकिन स्क्रूटनी करने के बाद 3.70 लाख अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य पाए गए. स्क्रूटनी के बाद डेढ़ लाख फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए और यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है.



परीक्षा की तैयारियां हो चुकी थी पूरी
जेपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि किस आधार पर फॉर्म रिजेक्ट किया गया है, उसका स्पष्टीकरण जेपीएससी की ओर से नहीं दिया गया है. आयोग की ओर से परीक्षा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थी. एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होना था. लेकिन अब अगली तिथि के लिए जेपीएससी जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी देगा. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच यह परीक्षा कंडक्ट कराना संभव नहीं था. राज्य सरकार के निर्देश पर जेपीएससी ने सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा पीटी को फिलहाल स्थगित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details