रांचीः झारखंड सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई परीक्षाएं स्थगित कर दी है. वहीं 2 मई 2021 को झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-रांची के 22 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई NDA की परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन
जेपीएससी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 252 पदों के लिए इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. लेकिन स्क्रूटनी करने के बाद 3.70 लाख अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य पाए गए. स्क्रूटनी के बाद डेढ़ लाख फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए और यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है.
परीक्षा की तैयारियां हो चुकी थी पूरी
जेपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि किस आधार पर फॉर्म रिजेक्ट किया गया है, उसका स्पष्टीकरण जेपीएससी की ओर से नहीं दिया गया है. आयोग की ओर से परीक्षा की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थी. एडमिट कार्ड सोमवार को जारी होना था. लेकिन अब अगली तिथि के लिए जेपीएससी जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी देगा. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच यह परीक्षा कंडक्ट कराना संभव नहीं था. राज्य सरकार के निर्देश पर जेपीएससी ने सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा पीटी को फिलहाल स्थगित किया है.