रांची:छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली दर्जनों याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को पांचवें दिन भी सुनवाई हुई. पूरे दिन अदालत में मामले पर सुनवाई होती रही. बुधवार को फिर सुनवाई होगी. अदालत ने अब मामले में प्रतिवादी बनाए गए लगभग 300 चयनित उम्मीदवारों को भी अपना पक्ष रखने को कहा है. बुधवार से चयनित उम्मीदवार की ओर से बहस होगी.
JPSC परीक्षा परिणाम मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई जारी, बुधवार को फिर होगी बहस - झारखंड हाई कोर्ट
छठी जेपीएससी परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली दर्जनों याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को पांचवें दिन भी सुनवाई हुई. बुधवार से चयनित उम्मीदवार की ओर से बहस होगी.
JPSC परीक्षा परिणाम मामले में झारखंड हाई कोर्ट में पांचवें दिन भी सुनवाई जारी
सभी याचिकाकर्ताओं की ओर से मंगलवार को अपना पक्ष रखा गया है. सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने भी अपना पक्ष रखा है. जेपीएससी की ओर से भी अपना पक्ष पूरा कर लिया गया है. अब परीक्षा के जो चयनित उम्मीदवार थे, जिनकी नियुक्ति हो गई है. उन्हें भी प्रतिवादी बनाया गया है. बुधवार से उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा गया है, उनकी ओर से पक्ष रखी जाएगी.
Last Updated : Feb 9, 2021, 9:20 PM IST