झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC Controversy: प्रशासन ने अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन हटाया, मोरहाबादी में धारा 144 किया लागू - मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका के समीप

JPSC Controversy में नया मोड़ आ गया है. शनिवार को प्रशासन ने JPSC PT EXAM RESULT में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की. 45 दिन से आंदोलन कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों को मोरहाबादी मैदान से जबरन हटा दिया गया.

jpsc-controversy-ranchi-administration-forcibly-removed-fasting-candidates-and-implemented-section-144-in-morahabadi
प्रशासन ने अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन हटाया

By

Published : Dec 18, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 2:34 PM IST

रांचीः JPSC Controversy में नया मोड़ आ गया है. शनिवार को प्रशासन ने JPSC PT EXAM RESULT में गड़बड़ी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर कार्रवाई की. रांची के मोरहाबादी में एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार रात को ही धारा 144 भी लागू कर दी गई थी. प्रशासन ने वहां से अभ्यर्थियों का हटा दिया था, लेकिन आंदोलनकारी प्रशासन के जाने के बाद फिर प्रदर्शन शुरू कर दिए थे. इस पर शनिवार को प्रशासन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे अनशनकारी अभ्यर्थियों को जबरन मोरहाबादी मैदान से हटा दिया.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Winter Session: सदन में जेपीएससी विवाद पर रार, विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष का भी सरकार पर प्रहार


गौरतलब है कि पिछले 45 दिनों से अधिक समय से रांची के मोरहाबादी मैदान के बापू वाटिका के समीप जेपीएससी सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. धरना प्रदर्शन का दौर लगातार जारी था, कुछ अभ्यर्थी बापू वाटिका के समक्ष ही जेपीएससी के विरोध में आमरण अनशन कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि मांग मानी जाने तक सरकार और जेपीएससी के खिलाफ उलगुलान जारी रहेगा. इस बीच शुक्रवार रात रांची के मोरहाबादी क्षेत्र में एसडीएम के आदेश पर धारा 144 लागू कर दी. इसके साथ ही पूरे मोरहाबादी मैदान परिसर में किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन सहित धरना बैठक घेराव कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया और आंदोलनकारी छात्रों को हटा दिया गया. इधर कुछ देर बाद अभ्यर्थी फिर डट गए थे.

देखें पूरी खबर

पुलिस संग तूतू-मैंमैं

अभ्यर्थी शनिवार सुबह बापू वाटिका के समक्ष धरना दे रहे थे और आमरण अनशन भी जारी रखा था. इस बीच शनिवार को पुलिस प्रशासन ने एसडीएम के आदेश पर अनशन कर रहे अभ्यर्थियों को जबरन वहां से हटा दिया .मौके पर अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच तू-तू मैं-मैं भी हुई.

Last Updated : Dec 18, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details