झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPSC Controversy: मिथिलेश ठाकुर और सुप्रियो भट्टाचार्य का पुतला दहन, अभ्यर्थियों ने कहा- बेतुका बयानबाजी कर रहे हैं यह लोग - झारखंड लोक सेवा आयोग

जेपीएससी विवाद (JPSC Controversy) को लेकर रांची में अभ्यर्थियों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) और जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) का पुतला दहन किया. ये लोग इनके बयान से आहत हैं.

मंत्री नेता का पुतला दहन
मंत्री नेता का पुतला दहन

By

Published : Nov 24, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 9:25 PM IST

रांची:जेपीएससी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) की ओर से दिए गए बयान के खिलाफ जेपीएससी के अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं. इसी कड़ी में अभ्यर्थियों ने मोराबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य और मिथिलेश ठाकुर का पुतला दहन किया.

ये भी पढ़ें-JPSC Controversy: राजभवन से निकलने के बाद जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी ने कुछ यूं दिया जवाब, देखें पूरी रिपोर्ट


दरअसल, मंगलवार को झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सातवीं से दसवीं परीक्षा के पीटी परिणाम के खिलाफ जेपीएससी का घेराव किया जा रहा था. इस घेराव कार्यक्रम में भाजपा और आजसू के विधायक भी शामिल थे. इस दौरान आंदोलनकारी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ था. विधायकों को भी पुलिस की लाठी खानी पड़ी थी. मामला काफी हाई वोल्टेज हो गया था. मामले को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है और इसी मामले को लेकर राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस पूरे आंदोलन को विपक्ष का आंदोलन बताया है. साथ ही उन्होंने अपने बयान के माध्यम से कहा है कि भाजपा की ओर से सुनियोजित तरीके से इस आंदोलन को खड़ा किया जा रहा है. यह छात्र आंदोलन है ही नहीं. इससे आक्रोशित आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने सुप्रियो भट्टाचार्य और मिथलेश ठाकुर का मोराबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष पुतला दहन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जेपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज: राजभवन पहुंची बीजेपी, जेएमएम ने किया पलटवार


देवेंद्र नाथ महतो की कड़ी प्रतिक्रिया

इस दौरान छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी उस दौरान भी छात्र आंदोलन पर थे और जब झारखंड मुक्ति मोर्चा सत्ता में है तब भी छात्र आंदोलन पर है. सुप्रियो भट्टाचार्य और मिथलेश ठाकुर बेवजह और बेतुका बयान दे रहे हैं. जो निराधार है. छात्र हमेशा से ही अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता रहा है और उनके आंदोलन में अगर कोई आता है तो उसे रोका भी नहीं जा सकता है. ऐसा ही अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा और सरकार की ओर से बयान आता रहा तो राज्य भर में इस सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा के खिलाफ छात्र संगठन मोर्चा खोलने को विवश होंगे.

Last Updated : Nov 24, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details