रांची:जेपीएससी और राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में जेपीएससी अभ्यर्थी 12 मार्च से रथ सह पद यात्रा निकालेंगे. इसके जरिए जेपीएससी अभ्यर्थी स्थानीय लोगों को जागरूक करेंगे और जेएसएससी और जेपीएससी में भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए साथ लाएंगे.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस स्पेशल: बरबट्टी के कारोबार से पहाड़िया महिलाएं हो रहीं स्वावलंबी, आत्मनिर्भर भारत का सपना कर रहीं साकारदरअसल, झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं तक की परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. इसके लिए आवेदन भी लिया जा रहा है. इधर अभ्यर्थियों का एक गुट इससे संतुष्ट नहीं है. ऐसे नाराज जेपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि आने वाले समय में इस मामले को लेकर जेपीएससी अभ्यर्थी गांव-गांव जाएंगे और दूसरे अभ्यर्थियों को जागरूक करेंगे. जेपीएससी अभ्यर्थी इमाम सफी ने मीडिया से कहा कि जेपीएससी की सातवीं से लेकर 10वीं परीक्षा के विज्ञापन और अधिसूचना में कई त्रुटियां हैं, जिसे समझाने के उद्देश्य से ही यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उनका कहना है कि परीक्षार्थी जेपीएससी के इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. लोग मन लगाकर पढ़ कर पढ़ रहे हैं .इसके बावजूद उनका परीक्षा परिणाम आने वाले समय में बेहतर नहीं होगा क्योंकि जेपीएससी में भ्रष्टाचार है. ऐसे में परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों को जगाना जरूरी है, ताकि वह अपनी आवाज बुलंद कर सकें. जेपीएससी-जेएसएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जनता के समक्ष जेपीएससी के अभ्यर्थी जाएंगे और रथ यात्रा निकालेंगे .
सरकार की गलत नीतियां बताएंगेजेपीएससी के अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि वह घर-घर जाकर लोगों को सरकार की गलत नीतियों के संबंध में जानकारी देंगे . एक बार फिर यह पीएससी और जेएसएससी के खिलाफ उलगुलान करने का आवाहन भी करेंगे. 12 मार्च से राज्य के विभिन्न जिलों में रथयात्रा और पद यात्रा निकाली जाएगी.