रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बुधवार को विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित इंटरव्यूह के नतीजे घोषित कर दिए. सभी पद बैकलॉग के हैं. पांच विश्वविद्यालयों के पांच विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 99 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें रसायन विज्ञान, जियोलॉजी, अंग्रेजी, साइकोलॉजी और फिजिक्स शामिल है. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वार तीन वर्ष पहले वर्ष 2017 में 27 विषयों के बैकलॉग के 566 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन इसमें सिर्फ पांच विषयों का रिजल्ट आया है यानि अभी 22 विषयों के रिजल्ट आना शेष है. बताते चलें कि इससे पहले विश्वविद्यालयों में 12 वर्ष पहले वर्ष 2008 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई थी. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है.
JPSC ने इंटरव्यू के नतीजे किए घोषित, 99 अभ्यर्थियों का चयन - झारखंड में विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोसेफर पद पर नियुक्ति
जेपीएससी ने बुधवार को विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित इंटरव्यूह के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इससे पहले विश्वविद्यालयों में 12 वर्ष पहले वर्ष 2008 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई थी. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है.
ये भी पढ़ें:लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट
विश्वविद्यालय के स्तर पर अभ्यर्थियों का चयन इस प्रकार है.
1.रसायन विज्ञान
विवि: चयनित शिक्षकों की संख्या
आरयू: 10
एसकेएमयू: 03
एनपीएयू: 01
केयू: 02
2. अंग्रेजी
आरयू: 12
विभावि: 18
एसकेएमयू: 08
एनपीएयू: 02
3. जियोलॉजी
आरयू: 05
एसकेएमयू: 01
एनपीयू: 01
4. फिजिक्स
आरयू: 02
एसकेएमयू: 04
केयू: 04
5. साइकोलॉजी
आरयू: 11
विभावि: 05
एनपीयू: 02
केयू: 05
विषय वार चयनित शिक्षक
रसायन विज्ञान: 16
अंग्रेजी: 43
जियोलॉजी: 07
फिजिक्स: 10
साइकोलॉजी: 23
बैकलॉग के 487 पद अभी भी रिक्त
जेपीएससी द्वारा बैकलॉग के 27 विषयों में 566 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन इसमें से पांच विषय के 99 पदों पर ही अभी अभ्यर्थियों का चयन हुआ है यानि अभी भी 487 पद रिक्त हैं. बताते चलें कि डेढ़ दर्जन विषयों के अभ्यर्थियों का अभी इंटरव्यूह भी नहीं हुआ है. असिस्टेंट प्रोफेसर के रेगुलर पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अभी इंटरव्यूह शुरू नहीं हुआ है. रेगुलर के 552 पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति की जानी है, लेकिन विज्ञापन जारी होने के तीन वर्ष बाद इंटरव्यूह शुरू नहीं हुआ है.