रांची:झारखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए सातवीं, आठवीं और नौवीं सिविल सेवा परीक्षा विज्ञापन को हेमंत सरकार के निर्देश पर रद्द कर दिया गया है. बता दें कि छठी जेपीएससी परीक्षा को लेकर हो रहे विवाद को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. जल्द ही तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद एक बार फिर सातवीं, आठवीं और नौवीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.
सातवीं, आठवीं और नौवीं जेपीएससी परीक्षा रद्द
जेपीएससी की सातवीं, आठवीं और नौवीं परीक्षा रद्द कर दी गई राज्य सरकार के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इस परीक्षा के आयोजन को लेकर भेजी गई अनुशंसा वापस मांग ली है. बता दें कि राज्य सरकार ने आयोग की तरफ से जारी सूचना में इसकी प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण का प्रावधान नहीं होने के कारण परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है. कार्मिक विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने जेपीएससी को पत्र भेजकर 7वीं, 8वीं और 9वीं के लिए संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की सूचना रद्द करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही इससे संबंधित सभी पदों के लिए नियुक्ति को लेकर भेजी गई अनुशंसा वापस करने को भी कहा है. उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा आरक्षण को लेकर विवाद और अभ्यर्थियों की तरफ से की गई शिकायतों के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन होने का उल्लेख करते हुए कई याचिका हाई कोर्ट में दाखिल होने का हवाला दिया है.
ये भी पढ़ें-बजट के साथ सदन में श्वेत पत्र ला सकती है हेमंत सरकार, कमिटी ने सौंप दी है अपनी रिपोर्ट