रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को रांची के विधायक सीपी सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना ईश्वर से की है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सीपी सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने से थोड़ी चिंता जरूर हुई है, लेकिन वे बहुत जल्द स्वस्थ होंगे और पहले की तरह सामाजिक जीवन के माध्यम से आम जनों के कल्याण के लिए कार्य प्रारंभ कर देंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने सीपी सिंह को हर संभव सहयोग और सहायता करने का भी भरोसा दिलाया है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण अध्यादेश के माध्यम से कठोरता बरते जाने के कदम को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि मंत्रि परिषद की ओर से हेमंत सोरेन को अधिकृत किए जाने के बाद वो समय पर उचित निर्णय करेंगे.