झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथरस कांडः यूपी सरकार की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ JPCC करेगी मौन सत्याग्रह

हाथरस मामले में यूपी सरकार की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी 5 अक्टूबर को मौन सत्याग्रह का आयोजन करेगी. इसके साथ ही वह पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग भी करेंगे.

jpcc will do silent satyagraha
बापू वाटिका में मौन सत्याग्रह

By

Published : Oct 4, 2020, 2:26 PM IST

रांचीःहाथरस कांड में यूपी सरकार की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ और पीड़ित परिवार के न्याय के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 5 अक्टूबर को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में मौन सत्याग्रह का आयोजन करेगी. यह सत्याग्रह सुबह 8 बजे से 10 तक आयोजित होगा.

प्रत्येक जिला मुख्यालय में मौन सत्याग्रह
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को इसी तरह का मौन सत्याग्रह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर भी करने का निर्देश दिया है. इसके तहत जिले के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, अग्रणी मोर्चा संगठन और विभाग के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता

परिवार की सहमति के बिना अंतिम संस्कार
केशव महतो कमलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने देश के प्रत्येक नागरिक की चेतना को झकझोर दिया है. देर रात पीड़िता के परिवार की सहमति के बिना शव का अंतिम संस्कार किया गया. अधिक चिंता की बात यह है कि यूपी सरकार विपक्षी नेताओं और मीडिया को पीड़िता के गांव के आस-पास के क्षेत्र में भी प्रवेश करने से मना कर रही है.

यूपी सीमा पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज
केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के ऊपर यूपी सीमा पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया. जघन्य तरीके से राहुल गांधी को धक्का-मुक्की कर गिराया गया. उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा 2 अक्टूबर को जारी किया गया है. वहीं, प्रदेश में मौन सत्याग्रह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संगठन प्रभारी रविंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details