रांची:आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. ऐसे में इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. गांधी के आदर्शों पर चलते हुए सभी दल इसे गांधीवादी तरीके से मनाने में जुट गए हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी भी तैयारियों में जुट गई है. इस दिन के सफल आयोजन के लिए जेपीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने जिलावार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. वहीं राजधानी रांची में 2 अक्टूबर को पदयात्रा निकालकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम तय किया गया है.
3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती समारोह का किया जाएगा आयोजन, 2 अक्टूबर को जेपीसीसी निकालेगी पदयात्रा - jpcc will celebrate Mahatma Gandhi Jayanti
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर झारखंड कांग्रेस कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं 2 अक्टूबर को पदयात्रा निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ें- गांधी ने तिरंगे को यहीं दी थी स्वीकृति
3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती समारोह का किया जाएगा आयोजन
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के दौरान कांग्रेस पार्टी के किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा है कि 2 अक्टूबर को राजधानी रांची में पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कोकर स्थित बिरसा मुंडा के समाधि स्थल से पदयात्रा निकाली जाएगी. यह पदयात्रा मोरहाबादी मैदान के गांधी प्रतिमा तक जाएगी. इस पदयात्रा के बाद महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनसभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक महात्मा गांधी जयंती समारोह जिला और प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत पदयात्रा, सेमिनार, कार्यशाला, गोष्ठी जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक समेत कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.