रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 21 मई को पूर्व पीएम राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी. राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और प्रदेश अध्यक्ष ने आवासीय कार्यालय से इस आयोजन और कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश राहत एवं निगरानी समिति के कंट्रोल रूम द्वारा चलाये जा रहे कार्यां की समीक्षा की.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीन उत्पादन की तैयारी, सीएम और सांसद ने दिए संकेत
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाए जाने को लेकर पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, नगर निकाय और पंचायती राज के निर्वाचित पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग फोन पर बातचीत कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सूचना क्रांति और आईटी क्षेत्र में प्रगति के कारण ही आज वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में भी स्थिति से निपटने में सहायता मिली है.
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप सादगी से पार्टी द्वारा पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों के बीच जीवनरक्षक दवाइयों का वितरण के साथ ही लोगों को मास्क और सेनेटाइजन भी उपलब्ध कराया जाएगा.