झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 15 लाख नए सदस्य बनाना कांग्रेस का लक्ष्य, सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया टास्क - झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राज्य में पंद्रह लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राज्य में पंद्रह लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसी सिलसिले में जेपीसीसी अध्यक्ष सह सूबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की.

झारखंड में 15 लाख नए सदस्य बनाना कांग्रेस का लक्ष्य, सभी जिला अध्यक्षों को दिया गया टास्क
जेपीसीसी की बैठक

By

Published : Feb 12, 2020, 6:52 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने राज्य में 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ बुधवार को बैठक कर उन्हें इस लक्ष्य को पूरा करने का टास्क दिया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें-पुलिस बल गठन मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, 4 हफ्ते में सरकार को जवाब पेश करने का आदेश

15 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

जेपीसीसी को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान के तहत 15 लाख नए सदस्य बनाने की तैयारी है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बैठक कर उन्हें इसे पूरा करने का टास्क दिया है. साथ ही इसके माध्यम से संगठन को मजबूती मिले इस पर विशेष जोर दिया है. इस बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व में 5 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में इसे पूरा करने के लिए झारखंड राज्य में 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछली बार सदस्यता अभियान में साढे 5 लाख नए सदस्य बनाए गए थे. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष आरसी प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के साथ बुद्धिजीवी वर्ग जुड़ रहा है. ऐसे में उनका पूरा प्रयास रहेगा कि चिकित्सा जगत के लोग भी पार्टी में जुड़े और पार्टी के नीति सिद्धांतों के साथ संगठन को मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details