रांची: राजधानी रांची में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ शहर के 53 वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम घटता जा रहा है. ऐसे में सत्ता में शामिल कांग्रेस की ओर से लगातार नगर निगम के सिस्टम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि नगर निगम का सिस्टम भ्रष्टाचार के आगोश में आ गया है.
भ्रष्टाचार के आगोश में नगर निगम का सिस्टम
उन्होंने शहर में सेनेटाइजेशन का काम ठप होने पर कहा है कि रांची की जनता ने आशा लकड़ा को मेयर के रूप में चुनकर दूसरी बार गलती की है क्योंकि मेयर काल्पनिक सोच वाली हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ सेनेटाइजेशन की व्यवस्था के लिए यहां की जनता तरस रही है, लेकिन सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिसके कारण यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, इंजीनियरिंग सेक्शन और पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार के आगोश में आ गया है. शहर की जनता से नगर निगम को कुछ लेना देना नहीं है.