रांची:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने आम बजट को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब से केंद्रीय वित्तमंत्री डॉ. निर्मला सीतारमण ने यह दावा किया है कि आने वाला बजट 2021-22 ऐसा होगा, जो पहले सौ साल से कभी देखा नहीं गया है. तब से लोगों को बजट से स्वभाविक रूप से ज्यादा उम्मीद हो गई है और देश को इस क्रांतिकारी बजट का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बजट के माध्यम से आम लोगों को राहत देने के लिए कारगर कदम उठाए और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक पहल करें.
ये भी पढ़ें-आर्थिक सर्वेक्षणः झारखंड के लोगों की सालाना आय 79 हजार 873 रुपए
करदाताओं को मिलनी चाहिए अधिक छूट
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 2014 में एक लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये तक की छूट की गई थी. इसके बाद महंगाई काफी बढ़ चुकी है, इसलिए इस सीमा को तीन लाख रुपये किया जाय, क्योंकि 80-C धारा के अंतर्गत 15 तरह के विकल्प भरे जाते हैं. इसलिए आम आयकर दाताओं को इसका फायदा नहीं मिल पाता है. एलआईसी, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, नेशनल पेंशन स्कीम, पीपीएफ, ईपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, 5 साल का फिक्स्ड डिपॉजिट बैंक या डाकघर में, होमलोन के मूलधन के भुगतान, दो बच्चों की स्कूल-कॉलेज की फीस प्रमुख होता है. इसलिए करदाताओं को और अधिक छूट मिले, यह जरूरी है.