रांचीःकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस ने देशव्यापी ऑनलाइन अभियान स्पीक अप ऑफ इंडिया के तहत कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर आवाज उठाई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, सांसदों ने कृषि काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर 'किसान के लिए बोले भारत' कैंपेन चलाया.
ये भी पढ़ें-रिमांड में भैरव सिंह को टॉर्चर नहीं कर सकती पुलिस, कोर्ट का आदेश
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले 43 दिन से किसान आंदोलनरत हैं. लगभग 3 करोड़ अन्नदाता दिल्ली के बॉर्डर पर ठंड में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठे हुए हैं. पिछले 43 दिनों के आंदोलन के दौरान लगभग 60 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. सात बार किसानों और उनके संगठनों से केंद्र सरकार की वार्ता विफल हो चुकी है.
दुनिया के कई मुल्कों ने यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों के आंदोलन को लेकर अपनी नाराजगी और चिंता जाहिर की है, लेकिन मोदी सरकार की किसानों की बात सुनने और उनकी चिंताओं को दूर करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के साथ एकजुट होकर उनके लिए आवाज उठानी चाहिए और किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. जब तक कि काला कानून वापस न हो जाए. उन्होंने कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि कृषि काला कानून वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS में दूसरे दौर के ड्राई रन में 28 लोगों ने लिया हिस्सा