झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPCC अध्यक्ष ने स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की बात को नकारा, कहा- दिल्ली में हुई अनौपचारिक बैठक - कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर

जेपीसीसी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की बात को सीधे सीरे से नकार दिया है. जेपीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि वह अनौपचारिक बैठक में शामिल होने गए थे. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर महागठबंधन होगा.

डॉ रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 24, 2019, 3:05 AM IST

Updated : Sep 24, 2019, 7:22 AM IST

रांचीः जेपीसीसी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की हुई बैठक को सिरे से खारिज कर दिया है. सोमवार को दिल्ली से लौटकर उन्होंने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि वह अनौपचारिक बैठक में गए थे. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जल्द होगी और जो आलाकमान का निर्देश होगा, उस आधार पर पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- कांग्रेस और जेएमएम को झारखंड में राजीनीति करने का अधिकार नहीं, जाए पाकिस्तान: सीएम

महागठबंधन मिलकर ही लड़ेगा चुनाव

प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और पद पर स्थापित कांग्रेसियों के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर रामेश्वर ने कहा कि इसको लेकर अभी कोई चर्चा आलाकमान से नहीं हुई है. उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी की ओर से गठबंधन का प्रयास जारी है और इसी के तहत बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन और लालू यादव से मुलाकात भी की जा चुकी है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हर हाल में महागठबंधन होगा और उसी के तहत पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.


प्याज की कीमत से रोएगी भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने प्याज के बढ़ते मूल्य को लेकर कहा कि प्याज की बढ़ी कीमत की वजह से जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रुलाने का काम करेगी. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी जल्द ही आंदोलन करेगी.

Last Updated : Sep 24, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details