रांचीः जेपीसीसी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने रविवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमिटी की हुई बैठक को सिरे से खारिज कर दिया है. सोमवार को दिल्ली से लौटकर उन्होंने कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि वह अनौपचारिक बैठक में गए थे. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जल्द होगी और जो आलाकमान का निर्देश होगा, उस आधार पर पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस और जेएमएम को झारखंड में राजीनीति करने का अधिकार नहीं, जाए पाकिस्तान: सीएम
महागठबंधन मिलकर ही लड़ेगा चुनाव
प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और पद पर स्थापित कांग्रेसियों के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर रामेश्वर ने कहा कि इसको लेकर अभी कोई चर्चा आलाकमान से नहीं हुई है. उन्होंने महागठबंधन को लेकर कहा कि पार्टी की ओर से गठबंधन का प्रयास जारी है और इसी के तहत बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन और लालू यादव से मुलाकात भी की जा चुकी है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि हर हाल में महागठबंधन होगा और उसी के तहत पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
प्याज की कीमत से रोएगी भाजपा
प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने प्याज के बढ़ते मूल्य को लेकर कहा कि प्याज की बढ़ी कीमत की वजह से जनता विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रुलाने का काम करेगी. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी जल्द ही आंदोलन करेगी.