रांची:वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रिम्स में उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत राजनीतिक दल के नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर घायल पत्रकार बैजनाथ महतो को देखने रिम्स पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टर से उनकी स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस-प्रशासन संवेदनशील नहीं है.
यह भी पढ़ें:पत्रकार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, इस वजह से हमला किए जाने की आशंका
जल्द कार्रवाई करे पुलिस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बैजनाथ महतो की इस स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है. मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर संजीदा हैं और बेहतर इलाज का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही पुलिस को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर इस तरह की घटना होती है तो कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल उठता है और अगर जल्द इस मामले का उद्भेदन नहीं होता है और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो यह बदलाव की जरूरत की ओर भी इशारा करेगा. उन्होंने बैजनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
घायल पत्रकार की स्थिति को लेकर पत्रकारों से बात करते राजेश ठाकुर और डॉ. सीबी सहाय. रिम्स न्यूरो सर्जन डॉक्टर सीबी सहाय ने बैजनाथ महतो की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि हेड इंजरी हुई है. ऐसे में 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. साथ ही जो भी जरूरी चिकित्सा है वह मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी हालत में सुधार आता है या नहीं. इसको लेकर जल्दीबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बैजनाथ महतो पर हमला किया गया है या फिर एक्सीडेंट हुआ है, यह अभी कहना मुश्किल है.