झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का आरोप: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने झारखंड आये थे पीएम, धरती आबा की जन्मस्थली में बने मंच का किया भगवाकरण - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को चुनावी स्टैंड बताया. रांची में कांग्रेस की प्रेस वार्ता में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने पीएम के झारखंड पर निशाना साधा. Congress party on PM visit.

JPCC President Rajesh Thakur described PM Narendra Modi Jharkhand visit as election stand
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को चुनावी स्टैंड बताया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 4:26 PM IST

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को चुनावी स्टैंड बताया

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरे को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है. झारखंड प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को नहीं समझ पाए कि झारखंड के लोगों ने उनका भव्य स्वागत प्रधानमंत्री के तौर पर किया, न कि भाजपा के नेता के रूप में उनका स्वागत किया.

इसे भी पढे़ं- झारखंड दौरे पर पीएम मोदी ने रखी विकसित भारत की नींव! कहा- चार अमृत स्तंभ से बनेगी बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर

झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में धरती आबा की पवित्र भूमि का इस्तेमाल पांच राज्यों के चुनाव के लिए करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से पूरा मंच का भगवाकरण किया गया, आज भी जो व्यक्ति बाबूलाल मरांडी भाजपा का विधायक तक नहीं है उन्हें मंच पर जगह दी गयी. इससे यही साबित होता है कि झारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री की नजर छत्तीसगढ़ पर है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि एक तरफ आप भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हैं तो दूसरी ओर बिरसा मुंडा की राह पर चलने वाले आदिवासी मुख्यमंत्री को आप जेल भेजना चाहते हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मणिपुर की बहनों के साथ हुए दुराचार के लिए माफी मांगी मांगते तो अच्छा होता. किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश के लिए माफी मांगी होती तो अच्छा रहता. वन संरक्षण में ग्राम सभा की सहमति को समाप्त करने के लिए राज्यवासियों से माफी मांगी होती तो बेहतर होता.

पीएम की गारंटी देते तो ज्यादा अच्छा होता- राजेश ठाकुरः कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लगातार असत्य बोलने वाले पीएम मोदी झारखंड के लोगों को फिर बरगलाने की कोशिश की है. आज फिर उन्होंने मोदी की गारंटी दी है, वह प्रधानमंत्री की गारंटी क्यों नहीं देते, यह बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में लगातार नकारे जा रहे पीएम झारखंड की धरती से जनता से माफी मांग लेते तो अच्छा रहता.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की ऐसी आंधी चली है कि पांच राज्यों में पीएम मोदी को गांधी-गांधी बोलना पड़ा है इसलिए वह झारखंड आकर मोदी मोदी कराना चाहते थे.
वह हमारे राज्य झारखंड के मुआवजा का 01 लाख 40 हजार करोड़ लौटा दें, सरना धर्म कोड की घोषणा कर देते, ओबीसी आरक्षण, मॉब लॉन्चिंग रोकने वाला कानून को जल्द लागू करवाने की मंच से घोषणा करते तो राज्य के लोगों को लगता कि प्रधानमंत्री उनके हितों की रक्षा करने वाले हैं.

PVTG मिशन से पहले किये वादे का क्या हुआ यह बताएं पीएम- आलमगीर आलमः राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि आज 15 नवंबर को बिरसा भगवान को नमन करते हुए पीएम मोदी की यात्रा को लेकर दो चार चीज जनता के सामने रखना चाहता हूं. 2017 में अमित शाह ने आदर्श शहीद गांव बनाने की घोषणा की थी, उस घोषणा का क्या हुआ? आज फिर पीएम मोदी ने जनजातीय समाज के लिए भारी भरकम कार्यक्रम की घोषणा की है, वह कब तक पूरा होगा, यह बताना चाहिए. राज्यवासियों की आकांक्षा के अनुरूप अलग सरना धर्म कोड पर पीएम चुप रहें. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा और उसके नेता जनता के बीच जो विश्वास दिलाती है, उसे कभी पूरा नहीं करती है. प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा पीएम मोदी और भाजपा का चुनावी स्टैंड से अधिक कुछ नहीं था.

हम 25 नहीं 38 जनकल्याणकारी योजनाएं पहले से चला रहे हैं- आलमगीर आलमः प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड स्थापना के 25 वर्ष में 25 जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू करने की तैयारी शुरू करने की सलाह पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हम पहले से ही 25 नहीं 38 जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. हम उन योजनाओं को भी धरातल ओर उतार रहे हैं जिन्हें केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया. 8.5 लाख अबुआ आवास, ओल्ड पेंशन स्कीम, विधवा पेंशन, यूनिवर्सल पेंशन सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बगल के राज्यों के चुनाव को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री यहां आए थे लेकिन जनता उनके हर चाल को समझती है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details