झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित होगा विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य कार्यक्रम, JPCC अध्यक्ष ने की बैठक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जेपीसीसी अध्यक्ष ने विश्व आदिवासी दिवस और क्रांति दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस भवन रांची में किया जाएगा.

JPCC President held meeting regarding preparations for World Tribal Day
JPCC President held meeting regarding preparations for World Tribal Day

By

Published : Aug 7, 2020, 7:10 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस और क्रांति दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई. जिसमें विश्व आदिवासी दिवस और क्रांति दिवस धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कांग्रेस भवन में आयोजित किया जाएगा. जहां सबसे पहले आदिवासी समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पांच अगुआ प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग में झारखंड के सफल आदिवासी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं इससे पहले क्रांति दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन की याद में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस मौके पर आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और शहीदों को याद करने के बाद विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी सामाजिक दूरी बनाते हुए मुख्य समारोह आयोजित करेगी और सरना झंडा भी लगाएगी.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सोरेन ने निशिकांत दुबे के खिलाफ सिविल कोर्ट में दर्ज कराया शिकायतवाद, 22 अगस्त को होगी सुनवाई

बैठक के दौरान जेपीसीसी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. उस वक्त देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मात्र 500 थी, लेकिन आज यह बढ़कर लगभग 20 लाख के आसपास हो चुकी है. इसलिए बीजेपी के नेताओं को यह प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए गए. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को आयोजित कर गुजरात, महाराष्ट्र और फिर दिल्ली को कोरोना के मकड़जाल में धकेल दिया गया. इन तीनों राज्यों से पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव हुआ है. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कहा कि यह मसला विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष लंबित है. उन्हें इंतजार करना चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details