रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस और क्रांति दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई. जिसमें विश्व आदिवासी दिवस और क्रांति दिवस धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कांग्रेस भवन में आयोजित किया जाएगा. जहां सबसे पहले आदिवासी समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पांच अगुआ प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा. संघ लोक सेवा आयोग में झारखंड के सफल आदिवासी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं इससे पहले क्रांति दिवस और भारत छोड़ो आंदोलन की याद में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस मौके पर आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और शहीदों को याद करने के बाद विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा. झारखंड कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी सामाजिक दूरी बनाते हुए मुख्य समारोह आयोजित करेगी और सरना झंडा भी लगाएगी.