रांचीःझारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन पर उनको श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेपीसीसी) द्वारा कांग्रेस हेडक्वार्टर में भी सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुएशोकसभा आयोजितहुई. पार्टी विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह को नमन किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि जीवन भर मजदूरों और आमजनों के लिए संघर्षरत राजेंद्र प्रसाद सिंह को झारखंड के ही नहीं बल्कि देशभर के मजदूर अपना हमदर्द समझते थे.
उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवनकाल में लगभग पांच दशक तक मजदूरों के हक के लिए संघर्षरत राजेंद्र प्रसाद सिंह ने श्रमिक नेता के रूप में पूरे देश में अपनी एक विशिष्ठ पहचान बनायी थी.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि एकाएक राजेंद्र बाबू का हम सब के बीच से जाना अत्यंत दुखद है. पूरा कांग्रेस परिवार दुखी है और वे हमेशा मजदूरों के मसीहा के रूप में याद किये जाएंगे.
उनका व्यक्तित्व मिलनसार और मददगार छवि के रूप में हमेशा याद किया जाता रहेगा. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने नमन करते हुए कहा कि श्रमिक नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह का दुनिया से चले जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है.