झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुबोधकांत के बयान पर JPCC कार्यकारी अध्यक्ष की सफाई, कहा- कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी, दिल्ली में होता है फैसला - रांची सीट को लेकर कांग्रेस में कलह

झारखंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान होना बाकी है, जहां एक तरफ सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं कांग्रेस में अंतर्कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रांची विधानसभा सीट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पार्टी नेताओं के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है, जिसके बाद प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस में अंतर्कलह

By

Published : Oct 29, 2019, 7:46 PM IST

रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बगावती तेवर को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि सभी नेताओं की अपनी-अपनी भावनाएं होती हैं. ऐसे में सुबोधकांत सहाय वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने अपनी भावना से अवगत कराया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. इसलिए इसका निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर होता है, ना कि क्षेत्रीय पार्टियों की तरह रांची में होता है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर आलाकमान को यहां का फीडबैक देते हैं. उसी के आधार पर निर्णय लिए जाता है. उन्होंने कहा सुबोधकांत सहाय एक कद्दावर नेता हैं और उन्होंने अपनी भावना से अवगत कराया है. इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबोधकांत सहाय भी रैली में अपनी ताकत झोंकेंगे, ताकि आलाकमान तक उनका फीडबैक अच्छा जाए.

इसे भी पढ़ें:-भुवनेश्वर मेहता: सीट शेयरिंग में हो रही देरी का फायदा बीजेपी को, विपक्ष जल्द खोले अपने पत्ते

राजेश ठाकुर ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा है कि सभी नेताओं की अपनी- अपनी मंशा है. ऐसे में हमारी मंशा 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की है, लेकिन जब जनता को केंद्र बिंदु में रखकर उनके हित के लिए गठबंधन करना है, तो ऐसे में कई समझौते करने पड़ सकते हैं और उसके लिए पार्टी हमेशा से तैयार है, ताकि राज्य की जनविरोधी रघुवर सरकार से जनता को मुक्ति दिलाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details