रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के बगावती तेवर को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. मंगलवार को उन्होंने कहा है कि सभी नेताओं की अपनी-अपनी भावनाएं होती हैं. ऐसे में सुबोधकांत सहाय वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने अपनी भावना से अवगत कराया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. इसलिए इसका निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर होता है, ना कि क्षेत्रीय पार्टियों की तरह रांची में होता है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर आलाकमान को यहां का फीडबैक देते हैं. उसी के आधार पर निर्णय लिए जाता है. उन्होंने कहा सुबोधकांत सहाय एक कद्दावर नेता हैं और उन्होंने अपनी भावना से अवगत कराया है. इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सुबोधकांत सहाय भी रैली में अपनी ताकत झोंकेंगे, ताकि आलाकमान तक उनका फीडबैक अच्छा जाए.