झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JPCC ने केंद्र के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं को लेकर कहा- ये सिर्फ है शब्दों की बाजीगरी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केंद्र की ओर से जारी राहत पैकेज पर तंज कसते हुए कहा कि यह राहत पैकेज नहीं है बल्कि शब्दों की बाजीगरी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि जो राहत पैकेज दिए गए हैं, वह लॉन्ग टर्म है.

jpcc attacks central government on relief fund
लाल किशोरनाथ शाहदेव

By

Published : May 14, 2020, 9:49 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणाओं को लेकर गुरुवार को कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए यह राहत पैकेज नहीं है, बल्कि शब्दों की बाजीगरी है.

और पढे़- धनबादः पैसे चुकाएं, होटल में क्वॉरेंटाइन में रहें, प्रशासन ने शुरू की कवायद

लॉन्ग टर्म है राहत पैकेज

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो राहत पैकेज दिए गए हैं. वह लॉन्ग टर्म है. जबकि कोविड-19 से निपटने के लिए जो घोषणा होनी चाहिए थी, वह अब तक नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत के अर्थव्यवस्था और मजदूरों के सहयोग देने की बात सिर्फ शब्दों की बाजीगरी है. उन्होंने कहा कि तत्काल जो रिलीज लोगों को मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से काम देने की बात हो रही है जबकि प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि कांग्रेस के विफलताओं का यह स्मारक है. उन्होंने कहा कि धरातल पर जब सारी बातें सामने आएंगी, तभी पता चलेगा कितने लोगों को लाभ मिलता है. लेकिन कोविड-19 से निपटने के लिए रिलीज पैकेज ऐसा चाहिए जो तत्काल और तुरंत लोगों को मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details