रांचीः विश्वकप के बाद धोनी के क्रिकेट से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं. साथ ही ऐसे कयास भी लग रहे हैं कि वो अब राजनीति के मैदान में अपनी पारी खेल सकते हैं. इस तरह की खबरें भी आईं हैं कि माही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि अभी तक धोनी की तरफ से कोई बयान इन सबको लेकर नहीं आया है.
धोनी के BJP में शामिल होने के सवाल पर जेपी नड्डा का बयान, कहा- पार्टी में सबका स्वागत है - झारखंड न्यूज
जब से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने की खबरें आ रही हैं, तब से उनके राजनीति में जाने की अटकलें भी तेज हैं. हालांकि अभी तक धोनी ने दोनों में से किसी भी मुद्दे पर अपनी बात नहीं रखी है. लेकिन कई दल उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.
डिजाइन इमेज
ये भी पढ़ें-लातेहारः रेल सेफ्टी पर सेमिनार का आयोजन, सुरक्षित परिचालन पर हुई चर्चा
वहीं रांची में जब पत्रकारों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से धोनी के पार्टी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा, तो सीधे-सीधे तो उन्होंने नहीं कहा. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि पार्टी में कोई भी शामिल हो सकता है. पार्टी सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है, चाहे खिलाड़ी हो या फिर कलाकार पार्टी में सबका स्वागत है.