रांचीः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. दौरे के आखिर दिन उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीटें जीतना है. इसके लिए पार्टी के साथ-साथ कार्यकर्ता भी तैयार हैं.
जेपी नड्डा ने दिया कार्यकर्ताओं को मिशन-65 का टास्क, कहा- डबल इंजन की सरकार से बढ़ी विकास की रफ्तार
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. बीजेपी ने सदस्यता अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम शुरू किया है. इसी कड़ी में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे में आए है.
ये भी पढ़ें-कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में BJP कोर कमेटी की बैठक, जेपी नड्डा ने चुनाव को लेकर दिए गुरुमंत्र
जेपी नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में झारखंड की जनता ने बीजेपी को फिर से जीता दिलायी है. विधानसभा में भी यही होगा. उन्होंने झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यहां रघुवर दास अच्छा काम कर रहे हैं. यहां भ्रष्टाचार मुक्त शासन है. यूएन की रिपोर्ट में भी झारखंड का परफार्मेंस अच्छा है. मॉब लिंचिंग पर नड्डा ने कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं और कानून अपना काम सख्ती से करेगा.