रांची: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए हैं. इस दौरान उन्होंने राजधानी के प्रबुद्धजन सम्मेलन में शिरकत की. उन्होंने सम्मेलन में आये सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धि के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान कई प्रबुद्ध जन भाजपा में भी शामिल हुए.
कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के प्रबुद्धजनों से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी झारखंड के विकास के लिए दृढ़ संकल्प है. उन्होंने मंच पर लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि भारत में लोगों के लिए अच्छे दिन आ गए हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत का सम्मान लगातार बढ़ता जा रहा है, अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी सरकार का गठन भारतीय लोग अब तय करने लगे हैं.