रांची: कांके इलाके के रिंग रोड में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास सड़क हादसे में सिमडेगा के एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार सफेद रंग की फॉचुर्नर कार (ओआर16डी-0008 ) तेज गति से कांके की ओर आ रही थी, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में बैठे सिमडेगा के रहने वाले धनीराम मिश्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. धनीराम एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे, वहीं कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.