झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई , पत्रकार की दर्दनाक मौत - ईटीवी झारखंड न्यूज

रांची के रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास सड़क हादसे में सिमडेगा के एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए. हादसे में घायल बॉबी खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृत धनीराम एक दैनिक अखबार में काम करते थे.

सड़क हादसा

By

Published : Jul 3, 2019, 1:06 AM IST

रांची: कांके इलाके के रिंग रोड में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. रिंग रोड स्थित सुकुरहुट्टू के श्रीमति ढाबा के पास सड़क हादसे में सिमडेगा के एक पत्रकार की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो अन्य घायल हो गए.

सड़क हादसा

जानकारी के अनुसार सफेद रंग की फॉचुर्नर कार (ओआर16डी-0008 ) तेज गति से कांके की ओर आ रही थी, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में बैठे सिमडेगा के रहने वाले धनीराम मिश्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. धनीराम एक दैनिक अखबार के पत्रकार थे, वहीं कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सड़क हादसे में घायल बॉबी खान की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि तीसरे का हाथ-पांव टूट गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मृतक धनीराम के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजन देर शाम रिम्स पहुंचे.

पंडरा से कांके की ओर जा रही थी कार
बताया जा रहा है कि फॉर्चूनर कार तेज गति से पंडरा रवि स्टील से कांके की ओर आ रही थी, जहां बॉबी खान का ससुराल है. कार ड्राइवर चला रहा था उसी दौरान सुकुरहुट्टू रिंग रोड के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details