झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: राजधानी रांची में वामदलों की सभी पार्टियों का हुआ संयुक्त कन्वेंशन, विपक्षी एकता को मजबूत करने का लिया गया निर्णय - विधायक विनोद सिंह

राजधानी रांची में सभी वामदलों की बैठक हुई. बैठक में सभी पार्टियों की ओर से नेता शामिल हुए. सभी ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होने का निर्णय लिया.

convention of left party
convention of left party

By

Published : May 19, 2023, 10:44 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी में सभी लेफ्ट पार्टियों का जुटान हुआ, जहां सभी ने देश से भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया. 2024 लोकसभा चुनाव में राजनीतिक बदलाव को लेकर सभी पार्टियां एकजुट होकर एक दूसरे को समर्थन दे रहीं हैं. इसी को लेकर वामदल भी खुद को मजबूत करने में जुट गया है. शुक्रवार को वामदलों की सभी पार्टियों के द्वारा एक संयुक्त कन्वेंशन किया गया, जिसमें वाम पार्टियों के सभी नेता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:बीज घोटाला मामले में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने एसीबी कोर्ट में खुद की बहस, कहा- सबूत पेश करने के लिए दें समय

कन्वेंशन में मौजूद सीपीआई के नेता और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव को लेकर झारखंड में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा को परास्त करने का काम करेगी. कार्यक्रम में वाम दल के आए पूर्व सांसद और विधायकों ने कहा कि जिस प्रकार से देश में माहौल बन रहा है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि देश दूसरी दिशा में चल रहा है. लेकिन कर्नाटक और विभिन्न राज्यों में विपक्षी एकता की जीत हुई है. ऐसे में हम अपने आंदोलन को और भी मजबूत करेंगे और देश से भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेंगे.

अडाणी और अंबानी के इशारे पर नाच रही केंद्र की सरकार- विनोद सिंह:वाम दल (CPI(ML) के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ अगर बढ़ रहा है तो इसमें किसकी लापरवाही है. इस पर सरकार को सोचने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक राजनीतिक ध्रुवीकरण कर भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है और आगे भी यही एजेंडा बरकरार है. इसलिए देश में वैसे फासिस्ट पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए वाम दलों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अडाणी और अंबानी के इशारे पर केंद्र की सरकार नाच रही है. देश के सारे संपदाओं को कॉरपोरेट के हवाले किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:कृषि सचिव ने की कृषि और पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा, कहा- लंबित योजनाएं हर हाल में 15 जून तक पूरा करें पदाधिकारी

'राज्य सरकार में भी बढ़ा है भ्रष्टाचार':उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार में भी भ्रष्टाचार बढ़ा है. राज्य में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है. राज्य के सभी ऑफिसर बेलगाम हो चुके हैं. इसलिए राजनीतिक विकल्प के लिए गांव के स्तर तक लाल झंडे के लोगों को जन गोलबंदी करनी चाहिए. कन्वेंशन में यह तय किया गया कि वामदल जनता के मुद्दों पर तीखा और निर्णायक संघर्ष चलाएंगे. शुक्रवार को आयोजित कन्वेंशन में राज्य के सभी 24 जिलों से लगभग 400 वाम कार्यकताओं ने हिस्सा लिया. जिसमें एससीपीआई के महेंद्र पाठक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, सीपीआई(एम) से प्रकाश विप्लव, सीपीआईएमएल से मनोज भक्त, विधायक विनोद सिंह, मासस से राजेंद्र गोप, अजय सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details