झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने बुलायी कार्यकारिणी और पार्टी विधायक दल की बैठक, जानिए क्या है वजह

झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और विधायक दल की बैठक 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव समेत अन्य राजनीतिक स्थिति पर बैठक में चर्चा होगी.

jmm-working-committee-meeting
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 31, 2021, 6:26 PM IST

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने 3 अप्रैल को केंद्रीय कार्यकारिणी समिति और विधायक दल की बैठक बुलायी है. कार्यकारिणी की बैठक सुबह 10:30 बजे से और विधायक दल की बैठक अपराह्न 2:30 बजे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी. दोनों बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लातेहार में आदिवासियों को बांटी गईं बीमार बकरियां, स्वस्थ बकरियों में भी फैला संक्रमण

दरअसल, मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है. झामुमो नेता हाजी हुसैन अंसारी के असमय निधन के बाद मधुपुर में उपचुनाव हो रहा है. झामुमो ने हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. झामुमो को महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और राजद का भी समर्थन प्राप्त है. दूसरी तरफ भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को मैदान में उतारा है. इन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव आजसू के टिकट पर लड़ा था.

उनके ताल ठोकने के कारण भाजपा के राज पलिवार की पराजय हुई थी, लेकिन उपचुनाव का बिगुल बजते ही गंगा नारायण 22 मार्च को आजसू छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. तभी स्पष्ट हो गया था कि गंगा नारायण सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाने जा रही है. उनको आजसू का भी समर्थन प्राप्त है. लिहाजा, मधुपुर में भाजपा और झामुमो के बीच सीधी टक्कर होनी तय है. यही वजह है कि हाजी हुसैन के निधन के बाद बिना विधायक बने उनके पुत्र हफीजुल हसन को हेमंत सरकार में मंत्री बनाकर राजनीतिक संकेत दे दिया गया था.

जाहिर सी बात है कि 3 अप्रैल को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राजनीतिक समीकरण तैयार करेंगे. दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव में झामुमो और कांग्रेस अपनी सीटें बचाने में सफल रहीं थी. अब झामुमो के सामने मधुपुर में भी जीत को बरकरार रखने की चुनौती है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस सीट को दोबारा निकालने के लिए एड़ी चोटी लगाएगी. लिहाजा, झामुमो की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details