झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण आज, आवास के सामने जेएमएम कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम - हेमंत के आवास पर जेएमएम कार्यकर्ताओं की भीड़

हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं, इसे लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. शपथ ग्रहण से पहले जेएमएम कार्यकर्ताओं का शिबू सोरेन के आवास पर दौरा लगातार जारी है.

JMM workers gathered in front of Hemant's residence
कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम

By

Published : Dec 29, 2019, 1:26 PM IST

रांची: हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में 2 बजे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर जहां दिग्गज नाताओं का दौरा जारी है, वहीं जेएमएम कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. इसी उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं का शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मिलना लगातार जारी है. शिबू सोरेन से मिलकर लौटे कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि 19 साल बाद गुरूजी का सपना पूरा हुआ है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: हेमंत का राजतिलक: VVIP के लिए कारकेड तैयार, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा


पूरे होंगे सपने
कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गुरूजी ने अलग झारखंड राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ी थी और आज 19 साल बाद उन्हें इस राज्य को सजाने- संवारने का मौका मिला है. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड को लेकर जो सपना यहां की जनता देखती है, वो जरूर ही पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details