रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला विंग के जिला अध्यक्षों ने सोमवार को झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. जेएमएम महिला मोर्चा से जुड़ी सदस्यों ने संगठन से लेकर सरकार तक में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है.
रांची: जेएमएम महिला विंग ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग - रांची में जेएमएम महिला विंग ने महिलाओं की लिए आरक्षण मांगी
झारखंड मंत्रालय ने जेएमएम महिला विंग के जिला अध्यक्षों ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री से महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की. सिमडेगा जिला अध्यक्ष सह महिला मोर्चा की प्रवक्ता सीतीन टोपनो ने कहा की पहले भी महिलाओं को आरक्षण दिए जाने की बात संगठन में हुई थी.
जेएमएम महिला मोर्चा से जुड़ी सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पहले से इस मुद्दे पर किए गए चर्चा को याद दिलाया. उसके बाद उन्होंने सीएम से 50 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें:-रांची रेल मंडल ट्रेन में सफर कर रहे छोटे बच्चों को मुहैया करा रहा दूध
सिमडेगा जिला अध्यक्ष सह महिला मोर्चा की प्रवक्ता सीतीन टोपनो ने कहा की पहले भी 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की बात संगठन में हुई थी, महिलाओं को उनका अधिकार मिले, इस उद्देश्य से संगठन से लेकर सरकार तक में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग मुख्यमंत्री से की गई है.