झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहरी वोटरों को लुभाने के प्रयास में JMM, शनिवार को रांची में करेगी 'बदलाव महारैली' - रांची में जेएमएम करेगी शक्ति प्रदर्शन

रांची में जेएमएम शनिवार को बदलाव महारैली करने जा रहा है, जिसमें महागठबंधन के किसी अन्य दलों की हिस्सेदारी नहीं होगी. जेएमएम इस रैली में शक्ति प्रदर्शन कर अन्य विपक्षी दलों को सेट शेयरिंग को लेकर मैसेज देने के फिराक में है.

जेएमएम करेगी बदलाव महारैली

By

Published : Oct 18, 2019, 9:12 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रस्तावित बदलाव महारैली शनिवार को राजधानी के हरमू मैदान में होनी है. पार्टी के अलग-अलग इलाकों में बदलाव यात्रा के बाद आयोजित हो रही इस रैली में प्रदेश भर से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आने की उम्मीद है. दरअसल, पार्टी का दावा है कि यह रैली राज्य की राजनीति में एक टर्निंग प्वाइंट साबित होगी.

देखें पूरी खबर

जेएमएम की मानें तो शहर के बीचों-बीच हरमू मैदान में होने वाली रैली का मुख्य मकसद शहरी वोटरों अपने पक्ष में रुझान है. 81 सीटों वाले झारखंड विधानसभा में जेएमएम के 18 विधायक हैं, जिनमें से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

इसे भी पढ़ें:-आजसू से जेएमएम में शामिल हुए विधायक विकास मुंडा का बेबाक INTERVIEW, नाराजगी की बताई ये वजह

महागठबंधन के अन्य सहयोगियों को देना है मैसेज
सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश में महागठबंधन के घटक दल के रूप में खड़े झामुमो की यह अपनी महारैली होगी, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं की कोई हिस्सेदारी नहीं होगी. महारैली में कथित रूप से होने वाले शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से झामुमो महागठबंधन के बड़े नेताओं को सीट शेयरिंग को लेकर मैसेज देने की फिराक में हैं. चूंकि, राज्य में महागठबंधन को लेकर बने फार्मूले के तहत अभी भी विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इसलिए झामुमो अपना शक्ति प्रदर्शन कर सीटों की हिस्सेदारी में बड़े हिस्से की मांग रख सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details