झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में झामुमोः एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का है- सुप्रियो - झामुमो का एक सीट पर दावा

राज्यसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. राज्यसभा चुनाव में झामुमो का एक सीट पर दावा देखने को मिल रहा है. वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसको लेकर कहा कि चुनावी गठबंधन होने से पहले ही सबकुछ क्लियर किया हुआ है.

jmm-will-give-candidates-on-one-seat-in-rajya-sabha-elections
सुप्रियो

By

Published : May 13, 2022, 7:51 AM IST

रांचीः भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में राज्यसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी. झारखंड में भी भाजपा के दो राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के कार्यकाल पूरा होने से राज्यसभा की 2 सीटें खाली हो रही हैं जिसके लिए अगले महीने चुनाव होंगे.

झामुमो का एक सीट पर दावाः भारत निर्वाचन आयोग से राज्यसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य और सोरेन परिवार के बेहद करीबी सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि दो सीट में से एक राज्यसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का है और उस पर झामुमो अपना दावा भी करता है और एक सीट लेगा भी. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि दूसरी सीट कैसे UPA के फोल्डर में आए इसके लिए सब आपस में बैठकर योजना बनाएंगे.

जानकारी देते जेएमएम नेता

इस सवाल पर की कांग्रेस ने भी राज्यसभा की एक सीट पर अपना दावा पूर्व में जता चुकी है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने साफ किया कि महागठबंधन के दलों के साथ चुनावी समझौता होने समय ही आपसी चर्चा में यह स्पष्ट हो गया था. जिसमें राज्यसभा की होने वाली जो 03 टर्म का चुनाव होगा उसमें एक सीट झामुमो की होगी. झामुमो नेता ने भाजपा के राज्यसभा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा राज्य से जीत कर दिल्ली जानें और फिर मंत्री बनने के बावजूद झारखंड को नजरअंदाज करने का हवाला देते हुए कहा कि महागठबंधन की कोशिश राज्यसभा की दोनों सीटें जीतने की होगी और ऐसा हो सकता है क्योंकि भाजपा के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details