झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम, चुनाव चिन्ह हो सकता है फ्रीज

बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम
JMM will contest elections in Bihar 12 assembly seats

By

Published : Jun 29, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 10:56 PM IST

16:58 June 29

जेएमएम झारखंड में सरकार बनाने के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गया है. चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं के साथ औपचारिक सहमति बन चुकी है.

देखें पूरी खबर

रांची:जेएमएम बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. रुपौली, बनमनखी, कटोरिया, बांका, चकाय, झाझा सहित 12 सीटों पर जेएमएम ने दावा किया है. महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में जेएमएम चुनाव लड़ेगा. जेएमएम के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी.

जेएमएम झारखंड में सरकार बनाने के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव में अपना किस्मत आजमाने की तैयारी में जुट गया है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओं के साथ औपचारिक सहमति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बिहार कमेटी के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुलाकात करेंगे. उसके बाद इस निर्णय पर मुहर लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: आठ लेन सड़क निर्माण कार्य पर सरकार ने लगाई रोक, आवागमन बाधित

जेडीयू से चुनाव चिन्ह पर हो सकती है रार

बिहार में जैसे ही जेएमएम अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में आएगा, वैसे ही जेडीयू के आपत्ति जताए जाने के अत्यधिक आसार हैं. इसको लेकर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने चुनाव चिन्ह पर कई राज्यों में चुनाव लड़ चुका है. इसीलिए जदयू हमारे चुनाव चिन्ह पर किसी तरह का कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा और जेडीयू के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर यह लड़ाई पुरानी 

मालूम हो कि जेएमएम और जेडीयू के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर यह लड़ाई पुरानी है. बिहार लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने आयोग में शिकायत दर्ज कर जेएमएम का चुनाव चिन्ह फ्रिज करवाया था. जेडीयू का कहना था कि जेएमएम का तीर-धनुष चुनाव चिन्ह जेडीयू के वोटरों को दिग्भ्रमित करता है. इसके जवाब में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी झारखंड विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग में शिकायत कर जेडीयू का चुनाव चिन्ह को फ्रीज करवाया था.  

Last Updated : Jun 29, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details