रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 फरवरी को किसान आंदोलन को लेकर चक्का जाम किया जाएगा और आंदोलन को धार देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरेंगे. 3 घंटे तक झारखंड के तमाम हाइवे बंद रहेंगे.
सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान किसान आंदोलन का समर्थनदेशभर में किसान आंदोलन के तहत 6 फरवरी को चक्का जाम किया जा रहा है. इस आंदोलन का समर्थन तमाम विपक्षी पार्टियों की ओर से किया जा रहा है. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो भी इस किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए शनिवार को यानी कि 6 फरवरी को सड़कों पर उतरेगा. इस दौरान झारखंड के तमाम झामुमो के नेता और कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी किसान आंदोलन और कृषि कानून के चलते भाजपा के सबसे विश्वसनीय गठबंधन पार्टी पंजाब के शिरोमणि अकाली दल ने साथ छोड़ दिया. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी अपने स्टैंड पर कायम रहा.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः एक साल बाद पुरातात्विक स्थल पर फिर से खुदाई शुरू, छात्रों के लिए बना अध्ययन का केंद्र
ट्रैक्टर रैली को बुरी तरह किया गया प्रभावित
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर रैली को बुरी तरह प्रभावित कर भाजपा ने ही लाल किले पर षड्यंत्र कर देश को गुमराह किया. आरएसएस और भाजपा के लोग लगातार तिरंगे का अपमान कर रहे हैं. 52 वर्षों बाद आरएसएस के हेड क्वार्टर पर तिरंगा फहराया गया था. इस चीज को किसी ने नहीं भूला है. देश का अन्नदाता रो रहा है और भारतीय जनता पार्टी उन्हें आतंकवादी और देशद्रोही करार कर रही है. किसानों के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है. डिजिटल बजट पेश कर भाजपा की ओर से डिजिटल प्रचार किया जा रहा है और हरियाणा-पंजाब जैसे शहरों में नेट कनेक्टिविटी काट दी गई है.
भट्टाचार्य ने कहा कि देश की सबसे भरोसेमंद संस्थान एलआईसी का निजीकरण कर भारत सरकार उम्दा है. किसानों परेशान हैं. नौजवानों रोजगार के लिए परेशान हैं. मनरेगा डिफेंस में वजन घटा दिया गया और लगातार झूठ बोलकर किसानों को ठगी जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा किसानों के साथ खड़ी है और 6 फरवरी के बंदी को ऐतिहासिक बनाने के लिए तत्पर रहेगी.